
गंगा तट पर पूजन करते सीएम योगी आदित्यनाथ व अन्य मंत्री।
प्रयागराज [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। CM Yogi reached Prayagraj महाकुंभ की तैयारियां को देखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की सुबह 10.09 पर पहुंच गए। सीएम योगी ने सबसे पहले संगम पर विधि विधान से गंगा जी का पूजन किए। इसके बाद संतों के साथ महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बैठक शुरू की।
बैठक में 13 अखाड़ों के संतों के अलावा दंडी स्वामी, आचार्यबाड़ा और खाकचौक के महात्मा शामिल हैं। अभी संतों को महाकुंभ से जुड़ी प्रस्तुति दिखाई जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे। समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए एक दिन पहले ही कई मंत्री, अपर मुख्य सचिव व कई प्रमुख सचिव पहुंच चुके हैं।

बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज में महाकुंभ-25 के प्रतीक चिन्ह (लोगो) का अनावरण करने के साथ वेबसाइट और ऐप की लांन्चिंग करेंगे। सीएम योगी ने महाकुंभ को दिव्य, भव्य और नव्य तरीके से आयोजित कराने के लिए खुद कमान संभाल ली है।

ऐसे में वह रविवार को महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों से कार्यों की प्रगति रिपोर्ट के साथ अन्य बिंदुओं पर गहन चर्चा होगी। इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण जगहों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। वहीं जन प्रतिनिधियों और साधु संतों के साथ मुलाकात करेंगे।

सीएम योगी के प्रयागराज दौरे में आज योगी सरकार के मंत्रियों और नौकरशाहों का रहेगा जमावड़ा
1.कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और मंत्री राकेश सचान मौजूद रहेंगे,
2.जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सीएम के भ्रमण कार्यक्रमों में उनके साथ रहेंगे,
3.पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी देंगे,
4.नगर विकास और ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा भी बैठक में मौजूद रहेंगे,
5.नौकरशाहों में चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह सीएम दौरे में मौजूद रहेंगे,
6.प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद और निदेशक सूचना यूपी शिशिर भी मौजूद रहेंगे,
7.प्रमुख सचिव नमामि गंगे और ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव भी मौजूद रहेंगे,
8.प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम डॉ राजशेखर भी मौजूद रहेंगे,
9.प्रमुख सचिव राजस्व आवास एवं शहरी नियोजन पी गुरु प्रसाद भी मौजूद रहेंगे,
10.प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लूं भी अपने विभाग की योजनाओं के साथ समीक्षा बैठक में मौजूद रहेंगे,
11.प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात भी बैठक में मौजूद रहेंगे,
12.इसके अलावा कुंभ मेला अधिकारी विजय किरणआनंद, कुंभ मेला एसपी राजेश द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे
13.प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष व कमिश्नर विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर तरुण बाबा मौजूद रहेंगे,
14.एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर और आईजी रेंज प्रयागराज प्रेम कुमार मौजूद रहेंगे,
15.इसके अलावा कुंभ से जुड़े संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे।
प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भ्रमण कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 6 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। उनके भ्रमण कार्यक्रम में निम्नलिखित गतिविधियां शामिल हैं:
- स्थलों का निरीक्षण:
संगम नोज
अक्षयवट
पातालपुरी
सरस्वती कूप
हनुमान जी के मंदिर
- महाकुंभ-2025 की तैयारी:
परेड में महाकुंभ-2025 के प्रबंधन और व्यवस्थाओं के संबंध में प्रस्तुतीकरण।
सभी 13 पूज्यनीय अखाड़ों, खाक-चौक, दण्डीबाड़ा, आचार्यबाड़ा परंपरा व प्रयागवाल के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों के साथ संवाद।
- आईसीसीसी सभागार में बैठक:
महाकुंभ-2025 के प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा।
महाकुंभ 2025 के लोगो, वेबसाइट, मोबाइल एप और भूमि एवं सुविधा एप्लिकेशन का अनावरण।
पुलिस विभाग द्वारा यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का प्रस्तुतीकरण देखना।
- अन्य निरीक्षण:
भारद्वाज आश्रम, आईईआरटी सेतु का निरीक्षण।
पूज्य शंकराचार्य आश्रम, ब्रह्मा निवास, अलोपीबाग में श्री स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज से भेंट।
लेप्रोसी चौराहे से नैनी रेलवे स्टेशन रोड और आदि वेणी माधव मंदिर अरैल का निरीक्षण।
- समापन:
अपराह्न 04:20 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह कार्यक्रम महाकुंभ-2025 की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण है और मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं को दर्शाता है।