
झारखंड में गरजे सीएम योगी फाइल फोटो।
रांची, (टीवी 47, न्यूज नेटवर्क): झारखंड के हजारी बाग (बड़कागांव) से आज सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने चुनावी महाअभियान की शुरुआत करते हुए हिंदुओं को एकजुट रहने का आह्वान किया। भाजपा के फायर ब्रांड नेता मुख्यमंत्री योगी ने जब हजारी बाग में गरजना शुरू किया तो विरोधियों के होश उड़ गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हजारीबाग में कहा कि जातियों में मत बंटिये, आप ताकत का एहसास कराइये…और ताकत का एहसास कराएंगे तो ये जो पत्थरबाज हैं ये सड़कों पर आपके लिए झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करते हुए दिखाई देंगे।
सीएम योगी ने कहा कि अगर आप जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर नहीं बंटेंगे तो ये बजरंगी पताका हर घर में फहराई हुई दिखाई देगी। उस ताकत का एहसास कराने के लिए ही ये चुनाव आपके पास है। इसलिए बंटिये मत जातियों में।
उन्होंने कहा कि आप जातियों में बिलकुल मत बंटिये, क्योंकि ये जातियों में बांटने वाले लोग हैं वो आपको कभी जाति के नाम पर बांटेंगे, क्षेत्र पर नाम पर बांटेंगे तो कभी भाषा के नाम पर बांटेंगे, लेकिन जब आपके ऊपर संकट आएगा …ये कोई आपके सामने नहीं खड़ा होगा। कोई आपके साथ खड़ा नहीं होगा।
कांग्रेस और जेएमएम पर बोला हमला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के लोगों को जाति, भाषा और क्षेत्र के नाम पर बांटने के लिए कांग्रेस समेत झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को निशाने पर लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों को जातियों में नहीं बंटना है। क्योंकि यही जातियों में बांटने का काम कांग्रेस करती आई है लगातार 1947 से।
इसी कांग्रेस ने देश को जख्म दिए। आरजेडी ने बिहार में यही जख्म दिए और यही झारखंड मुक्ति मोर्चा इस झारखंड के साथ कर रही है। मगर आप सबको अब इनसे सतर्क रहना है। बांटने वालों से दूर रहना है। आपको एकजुट होकर अपनी ताकत का एहसास कराना है।