
UP CM Yogi Aditya Nath File Photo
गोरखपुर [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क]। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 अप्रैल 2025 को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में सुबह का भ्रमण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनसंपर्क किया और बच्चों को प्यार ,दुलार कर चॉक्लेट दी ।
गोरखनाथ मंदिर में प्रातः भ्रमण
सीएम योगी ने दिन की शुरुआत गोरखनाथ मंदिर में सुबह के भ्रमण से की। इस दौरान वे मंदिर परिसर में टहलते हुए आम नागरिकों से मिले। यह दृश्य न केवल श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणादायक था, बल्कि प्रशासनिक सुशासन का भी एक उदाहरण प्रस्तुत करता है।
बच्चों से आत्मीय मुलाकात और चॉकलेट भेंट
भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों से बातचीत की, उन्हें स्नेहपूर्वक दुलार किया और चॉकलेट भी भेंट की। यह दृश्य आम जनता के बीच उनके मानवीय और सहज स्वभाव को दर्शाता है।
जनता दर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं
गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत सीएम योगी ने आम नागरिकों की फरियादें सुनीं। इस दौरान प्रदेश के कोने-कोने से आए फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। सीएम ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए और प्रशासनिक सक्रियता पर बल दिया।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रहे उपस्थित
जनता दर्शन के समय पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जैसे जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित रहे। सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर शिकायत पर संवेदनशीलता के साथ कार्य हो और जनता को न्याय मिले।