
सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो।
Prayagraj Today News। महाकुंभ 2025 की तैयारी का जायजा लेने खुद सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम से जनपद में मेले की तैयारी को लेकर खलबली मची हुई है। आनन-फानन में कुंभ मेले से जुड़े प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अफसर कागजी कार्रवायी पूरी करने में जुटे हैं। बता दें मुख्यमंत्री छह अक्तूबर को हवाई, सड़क और जल तीनों मार्ग से महाकुंभ के कार्यों का जायजा लेंगे। इसके लिए परेड में ही हेलीपैड बनाए जाने के साथ विशेष मोटर बोट के भी इंतजाम किए गए हैं।
मौके पर कई कैबिनेट मंत्री होंगे मौजूद
मुख्यमंत्री के साथ पूरा अमला आ रहा है, जिससे मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। उनके साथ नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, प्रभारी मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, मुख्य सचिव समेत अन्य विभागों के अफसर भी मौजूद रहेंगे। सीएम का हेलिकॉप्टर सुबह करीब 10 बजे परेड मैदान में उतरेगा। इसके बाद उनका काफिला किला घाट की ओर रवाना होगा। इसके बाद मोटरबोट से संगम जाएंगे और वहां चल रहे घाटों एवं अन्य तैयारियों का जायजा लेंगे। चूंकि अभी मेला क्षेत्र में पानी भरा है। इसकी वजह से मेला क्षेत्र में काम में हो रही देरी से उन्हें अवगत कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें : CM योगी का फैन हुआ लिटिल चैम्प कुशाग्र, पांच साल के बच्चे में दिखा शतरंज का सितारा
योगी का तूफानी कार्यक्रम
सीएम योगी किला घाट, अक्षयवट, पाताल पुरी, बड़े हनुमान मंदिर का दर्शन करने के साथ महाकुंभ के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री करीब 11 बजे अखाड़ों तथा अन्य संतों से वार्ता भी करेंगे। मुख्यमंत्री महाकुंभ के लोगो, मोबाइल एप, वेबसाइट, भूमि एवं सुविधाओं के अप्लीकेशन का अनावरण करेंगे। बैठक में शीर्ष समिति के प्रस्ताव भी रखे जाएंगे।
इसके बाद सीएम योगी महाकुंभ के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान भरद्वाज आश्रम, आईईआरटी फ्लाईओवर, अलोपी देवी मंदिर, लेप्रोसी चौराहा समेत अन्य कार्यों के निरीक्षण का कार्यक्रम संभावित है।
पंडाल में संतों संग वार्ता करेंगे सीएम
सीएम योगी स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती से भेंट कर महाकुंभ आयोजन पर चर्चा करेंगे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री का करीब सवा घंटे तक संतों संग वार्ता का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वार्ता आईसीसीसी में न होकर परेड मैदान में बन रहे पंडाल में होगी। बैठक के लिए सभी 13 अखाड़ों के संतों के अलावा खाक चौक, दंडीबाड़ा, आचार्य बाड़ा एवं प्रयागवाल के प्रतिनिधियों एवं संतों को आमंत्रित किया गया है। इस बाबत मेलाधिकारी की ओर से संतों को पत्र भी भेजा गया है। संत पहले अपनी बात रखेंगे। फिर मुख्यमंत्री का संबोधन होगा।
महाकुंभ शीर्ष समिति की बैठक स्थगित
सीएम योगी के कार्यक्रम के मद्देनजर शुक्रवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रस्तावित महाकुंभ शीर्ष समिति की बैठक स्थगित कर दी गई है। मुख्यमंत्री महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा करेंगे। शीर्ष समिति की बैठक के प्रस्ताव भी सीएम के समक्ष रखे जाएंगे।
यह भी पढ़ें : CM योगी की अहम बैठक, कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट माह के अंत तक, जानें- अन्य बड़े फैसले