
सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो।
लखनऊ [ TV 47 न्यूज नेटवर्क] । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर होंगे । सीएम योगी आज जम्मू कश्मीर में विभिन्न इलाकों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में योगी फायर ब्रांड नेता माने जाते हैं। यूपी में होने वाले उपचुनाव के बीच सीएम योगी के कंधों पर जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव का भी जिम्मा हैं।
यह भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ ने यूपी में 7 साल 148 दिन तक सीएम रहने का रिकॉर्ड बनाया
बता दें जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ तीन जिलों की जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी गुरुवार सुबह विशेष विमान से अमौसी से जम्मू के लिए उड़ान भरेंगे।
वहां राज्य के छम्ब जिले में आर्मी ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से रामगढ़ के लिए उड़ान भरेंगे। दोपहर को गुडवाल ग्राउंड में चुनावी रैली करेंगे। तीसरी रैली जम्मू दक्षिण के बना सिंह स्टेडियम में करेंगे।
यह भी पढ़ें : Today UP News : सुबह 8.0 बजे की प्रदेश की बड़ी खबरें…
बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 26 सीटों के लिए हुए मतदान में 56 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान शांतिपूर्ण रहा। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले ने श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दूसरे चरण में 56.05 प्रतिशत मतदान हुआ। अब तीसरे चरण की तैयारी है।