
नोएडा में छठ घाट की फाइल फोटो।
नोएडा। [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। जिले में छठ पूजा का पावन महापर्व नजदीक है, और इस अवसर के लिए घाटों की सफाई और नए घाटों के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर 50 से अधिक नए घाट बनाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की जा रही हैं, ताकि वे छठ पूजा विधिवत और सुरक्षित तरीके से कर सकें।
सेक्टर-75, गोल्फ सिटी, पंचशील प्रतिष्ठा सोसायटी के बीच के सिटी पार्क और सेक्टर 62 के रजत विहार जैसे स्थानों पर तेजी से घाट बनाए जा रहे हैं। यहाँ 60 फीट लंबा, 25 फीट चौड़ा और 4 फीट गहरा घाट बनाकर पूजा स्थल तैयार किया गया है। साथ ही, कुछ स्थानों पर 15 फीट चौड़े और 5 फीट गहरे घाटों का निर्माण किया गया है, जो सेक्टर में रहने वाले छठ व्रतियों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए हैं।
छठ महापर्व के इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। अखिल भारतीय प्रवासी महासभा और श्री सूर्यदेव पूजा समिति के अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा का कहना है कि इस वर्ष पाँच हजार से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी बताया कि 6 नवंबर को खरना प्रसाद का वितरण होगा, जबकि 7 नवंबर को संध्या अर्घ और 8 नवंबर को सूर्योदय पर अर्घ देने का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा नोएडा के सेक्टर 12, 22, 49, 50, 52, 56, 62 डी पार्क, 63, 71, 74, 82, हरौला, बरौला, भंगेल, सलारपुर जैसे क्षेत्रों में भी छठ घाटों का निर्माण किया गया है, जहाँ श्रद्धालु सुचारु रूप से पूजा संपन्न कर सकेंगे।
छठ पूजा का यह आयोजन न केवल परंपरा को संजोने का एक तरीका है बल्कि समाज को एकजुट करने का भी प्रयास है। नोएडा प्रशासन और स्थानीय समितियों की ओर से सभी श्रद्धालुओं को छठ पर्व की शुभकामनाएँ दी जा रही हैं।