
CBI ने CGST इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा: प्रयागराज में मची हलचल
प्रयागराज [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क]। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के व्यापारी ने CGST के दो इंस्पेक्टर्स पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। व्यापारी आदित्य केसरवानी ने जब अपनी कंपनी का CGST रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आवेदन किया, तो इंस्पेक्टर अनिल मतलानी ने 10,000 की रिश्वत मांगी और कहा कि दूसरा अफसर भी पैसे मांगेगा।
मोबाइल चैट और कॉल रिकॉर्डिंग बने सबूत
व्यापारी ने मामले की शिकायत CBI से की और मोबाइल चैट और कॉल रिकॉर्डिंग जैसे पुख्ता सबूत भी सौंपे। CBI ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच शुरू की।
घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
CBI की टीम ने व्यापारी से संपर्क कर विशेष पेपर पर 10,000 रखवाए और इंस्पेक्टर हरि शंकर सरोज को तय जगह बुलवाया। जैसे ही सरोज ने पैसे लिए, सादे कपड़ों में मौजूद CBI टीम ने उसे तुरंत पकड़ लिया।
आरोपी ने किया खुलासा
पूछताछ में हरि शंकर सरोज ने माना कि वह ये रिश्वत अनिल मतलानी के कहने पर ले रहा था। इसके बाद CBI ने अनिल की तलाश शुरू की, लेकिन वह हाथ नहीं लगा।
फ्लैट सील और छापेमारी
CBI ने तुलसियानी और पंचशील अपार्टमेंट्स को सील कर दिया और प्रयागराज के कई ठिकानों पर रेड डाली। प्रयागराज पुलिस और DCP सिटी अभिषेक भारती ने भी CBI की इस कार्रवाई की पुष्टि की।