
Bareli File Photo
बरेली [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह के ड्राइवर ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
जानकारी तब हुई, जब कई फोन के बाद भी जवाब ना आया। कमरे पर गनर पहुंचे, तब दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ा गया। राजवीर फंदे से लटकता मिला। मोबाइल जेब में रखा था। कान में हेडफोन लगा था जिससे माना जा रहा है कि किसी से बात करते-करते वह फंदे पर लटक गए। मोबाइल पैटर्न लॉक के चलते जानकारी नहीं हुई कि वह किससे बात कर रहे थे। सीडीआर निकलवाई जा रही है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार, मृतक राजवीर सिंह बाराबंकी के रसौली के रहने वाले थे। वह पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह की गाड़ी चला रहे थे। गाड़ी लखनऊ के अलीगंज स्थित ट्रैवल एजेंसी के संचालक आनंद शुक्ला की ओर से उपलब्ध कराई गई थी। ड्राइवर राजवीर सिंह पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे।
देर रात उन्होंने खुदकुशी कर ली। राजवीर के पते के आधार पर पुलिस ने स्वजन को भी सूचना दे दी। कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि स्वजन बरेली पहुंच रहे हैं। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।