
टीवी 47 न्यूज नेटवर्क।
सहारनपुर[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल की बस को दो बाइकों पर सवार पांच लोगों ने रोकने का प्रयास किया। ड्राइवर ने बस नहीं रोकी तो उस पर फायरिंग कर दी गई। बाद में हमलावर फरार हो गए। बस में 20 बच्चे सवार थे। फायरिंग से स्कूली बच्चों में चीख पुकार मच गई। स्कूल के एक छात्र द्वारा एक हमलावर की पहचान की गई है।
मामले में स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल का बस ड्राइवर रवि कुमार स्कूल प्रबंधन के साथ कोतवाली पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि दोपहर एक बजे बन्हेड़ा खास मार्ग पर गांव मकबरा के रजवाहे के निकट बुलेट व स्पलेंडर मोटर साइकिल पर सवार पांच लोगों ने ओवरटेक कर बस को रोकना चाहा। जब उसने बस नहीं रोकी तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे बस में मौजूद बच्चों में दहशत फैल गई।
ड्राइवर के मुताबिक हमलावरों की फायरिंग में एक गोली बोनट पर और दूसरी गोली कंडक्टर वाली खिड़की पर लगी। बस में सवार कक्षा 11 के एक छात्र ने फायरिंग कर रहे हमलावर युवक की पहचान गांव हैदरपुर निवासी के रूप में की है। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि स्कूल बस ड्राइवर रवि कुमार की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।