
क्राइम लोगो।
लंदशहर [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। रविवार सुबह हुई पुलिस मुठभेड़ में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश राजेश मारा गया। मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। बदमाश राजेश पर विभिन्न थानों में कुल 48 आपराधिक मामले दर्ज थे। वह लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था।
थाना प्रभारी यंग बहादुर और हेडकांस्टेबल आरिफ घायल
एसएसपी श्लोक कुमार ने जानकारी दी कि रविवार सुबह सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी और थाना प्रभारी यंग बहादुर सिंह अपराधियों की धरपकड़ के लिए स्वाट टीम के साथ मामन चुंगी चौराहे पर पहुंचे थे। इस दौरान सामने से एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस की गाड़ी देखते ही वे ठंडी प्याऊ वाली रोड की ओर भागने लगे।
पुलिस ने उनका पीछा किया, जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद खुर्जा देहात और सिकंदराबाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। बदमाशों ने बाइक छोड़ दी और पैदल भागते हुए फायरिंग जारी रखी। इस दौरान थाना प्रभारी यंग बहादुर और हेडकांस्टेबल आरिफ घायल हो गए, जबकि सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी और स्वाट टीम प्रभारी राहुल चौधरी की बुलेट प्रूफ जैकेट ने उनकी जान बचाई।
एक बदमाश घायल हो गया दूसरा फरार
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान राजेश पुत्र धर्मवीर जाटव निवासी सेरिया उर्फ सिहाली नगर, बुलंदशहर के रूप में हुई। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। राजेश पर डेढ़ लाख का इनाम घोषित था और उस पर 48 आपराधिक मामले दर्ज थे।
गंभीर अपराधों के कई मुकदमे दर्ज थे
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बदमाश राजेश पर हत्या, लूट और अन्य गंभीर अपराधों के कई मुकदमे दर्ज थे। वह पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ था, लेकिन आखिरकार उसे मुठभेड़ में मार गिराया गया।