
यूपी विधानसभा उप चुनाव में फूलपुर सीट से बसपा उम्मीदवार शिवबरन पासी।
प्रयागराज, [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। फूलपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी कर रही बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। सहसों के लाला बाजार में पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन कर शिवबरन पासी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया। शिवबरन को पार्टी प्रमुख मायावती का खास भरोसेमंद माना जाता है। पार्टी में 1995 से जुड़े शिवबरन पासी का यह पहला चुनाव है, जबकि उन्हें फूलपुर से लेकर प्रयागराज की कार्यकारिणी तक कई अहम पदों पर जिम्मेदारी मिल चुकी है।