
UP crime news
इटावा [TV47 न्यूज़ नेटवर्क]
बकेवर थाना क्षेत्र के उरेंग गांव में रविवार को तड़के हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 26 वर्षीय विश्वनाथ और 20 वर्षीय रवि दोनों चित्राहाट, आगरा के रहने वाले हैं। विश्वनाथ के दाहिने पैर में गोली लगी है और उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से .315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि अपराधी नियमित जांच के दौरान हाईवे पर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों अपराधियों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने अपराधियों के पास से चोरी या लूटे गए दस मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। विश्वनाथ पर चोरी और डकैती समेत 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों अपराधी महिलाओं से मोबाइल फोन छीनने और जेवर चोरी की वारदातों में शामिल थे। वे वर्तमान में इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र में रह रहे थे।