
Koraon News Prayagraj File Photo
कोरांव प्रयागराज [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव पर प्रसुताओं से पैसा वसूलने व पैसा न देने पर प्रसूता को बेहोशी की हालत में सीएचसी से बाहर कर दिए जाने तथा परिजनों के द्वारा प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराकर प्रसव कराए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।
शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक व महिला सर्जन के द्वारा पैसे की वसूली को लेकर वायरल ऑडियो के आधार पर अभी तक कोई कार्रवाई न होने से नाराज लोगों ने एसडीएम कोरांव को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंप कर तत्काल सा मुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव के अधीक्षक डॉ शमीम अख्तर, बीपीएम रजनीश मिश्र को हटाए जाने की मांग की है।
ज्ञायब्य हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव के अधीक्षक डॉ शमीम अख्तर व महिला सर्जन डॉ दीप्ति सोनकर, के बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें अधीक्षक डॉ शमीर अख्तर महिला सर्जन से लाभार्थी प्रसूता से पैसा लेकर एडजस्ट करने की बात कही जा रही है।
बावजूद इसके सप्ताह भर बाद भी कोई कार्रवाई न होने से नाराज भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व आम कार्यकर्ताओं ने संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर अधीक्षक व बीपीएम पर कार्रवाई की मांग की है। इसी तरह ज्ञापन में आय जाति निवास में कुछ लेखपालों के द्वारा मनमानी किए जाने की भी शिकायत ज्ञापन के द्वारा की गई है।
इसके साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत कोरांव में लंबे समय से लग रहे भीषण जाम की समस्या से निजात को लेकर सड़क पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को हटवाए जाने की भी मांग की है।
ज्ञापन देने के दौरान प्रमुख रूप से सुनील कुमार पांडेय एडवोकेट, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री सुमित पांडेय, भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री अनिल द्विवेदी समेत कौशलेश प्रसाद तिवारी, रवि प्रकाश तिवारी, घनश्याम स्वर्णकार, भास्कर यादव, विवेक कुमार गौतम समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।