
लखीमपुर खीरी :[ TV 47 न्यूज नेटवर्क] । उत्तर प्रदेश भाजपा विधायक अपनी ही सरकार और अपनी ही पुलिस के सामने बीच सड़क पर पिट गए। पहले एक शख्स ने पुलिस के सामने ही भाजपा विधायक के गाल पर थप्पड़ रसीद दिया। इस दौरान दर्जन भर से ज्यादा पुलिस विधायक के पीछे मौजूद थी, लेकिन वह हमलावरों को रोकने में नाकाम रही। जब विधायक ने जवाबी हमला करना चाहा तो एक साथ 3-4लोगों ने मिलकर दोबारा माननीय को पीट दिया। इससे उनकी भयंकर बेइज्जती हो गई।
मामला यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से जुड़ा है, जहां नगरीय सहकारी बैंक के प्रतिनिधियों के चुनाव में कथित धांधली को लेकर हुई झड़प में भाजप के स्थानीय विधायक योगेश वर्मा की पिटाई की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले पर वर्मा और सहकारी बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह के पति वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश सिंह के बीच तीखी झड़प हो गयी और इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट के बाद धक्का-मुक्की भी हुई।
पुलिस के सामने ही पिटे विधायक
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भाजपा विधायक को पुलिस की मौजूदगी में दूसरे पक्ष द्वारा पीटा जा रहा है। हालांकि कुछ पुलिसकर्मी दोनों पक्षों के बीच बीच-बचाव करते देखे जा रहे हैं, लेकिन ज्यादातर तमाशबीन ही थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस कर्मी ने पीछे से विधायक का ही कॉलर खींच लिया। इसके बाद उसने एक-दूसरे से अलग कर दिया।
पुलिस ने कहा इस वजह से हुआ विवाद
अपर पुलिस अधीक्षक पवन गौतम ने संवाददाताओं को बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, लेकिन अब दोनों को शांत कर दिया गया है और स्थिति सामान्य है। विधायक वर्मा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि चुनाव के लिये पर्चा लेकर जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापार मंडल से जुड़े लोगों का पर्चा फाड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब इस पर ऐतराज जताया तो सिंह ने उनका गिरेबान पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि नगरीय सहकारी बैंक का चुनाव निष्पक्ष तरीके से नहीं हो रहा है और इस संबंध में कार्रवाई की जानी चाहिए।