
टूटी पटरी से गुजरी केरला एक्सप्रेस!
झांसी [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। पिछले कुछ दिनों से लगातार रेलवे ट्रैक पर कभी पत्थर तो कभी सिलेण्डर रखने के मामले सामने आने के बाद जहाँ रेलवे में खलबली मची हुयी तो वहीं यात्री भी दहशत में है। सोमवार शाम ललितपुर-दैलवारा के बीच चल रहे मरम्मत काम के दौरान केरला एक्सप्रेस टूटी पटरी से गुजर गई।
चालक ने आनन-फानन में इमरजेन्सी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, जिससे यात्रियों में खलबली मच गयी। कोच से उतरे यात्री टूटी पटरी पर ट्रेन को खड़ा देखकर घबरा गए और हंगामा शुरू कर दिया।

मौके पर मौजूद रेलकर्मियों ने रेलवे ट्रेक की मरम्मत की, जिसके कुछ देर बाद यात्रियों को समझाकर ट्रेन को झाँसी की तरफ रवाना कराया। यात्रियों ने रेलवे पर आरोप लगाकर सम्बन्धितों पर कार्यवाही की माँग की है।
मण्डल रेल प्रबन्धक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि झाँसी मण्डल के ललितपुर-दैलवारा स्टेशन के बीच काम चल रहा है। ट्रैक पर कुछ गड़बड़ी देखकर रेलकर्मियों ने ट्रैक पर बैनर फ्लैग लगा दिया था। केरला एक्सप्रेस के चालक ने बैनर फ्लैग देखकर ट्रेन को रोक दिया था। ऐसा कोई मामला नहीं था, जिससे कोई भी दुर्घटना होती। रेलकर्मियों ने मौके पर जाँच भी की है।