
अमेठी में मौनी बाबा।
प्रयागराज, [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। Kumbh Mela 2025 Allahabad : कुंभ मेला से पहले जानें क्या है संत समाज की बड़ी चिंता ? प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेला में अभी कुछ महीने बाकी है, लेकिन साधु-संतों को एक बार फिर गंगा प्रदूषण की चिंता सताने लगी है। मेले के आयोजन के पहले हर बार गंगा प्रदूषण साधु संतो के लिए एक बड़ा मुद्दा रहा है। इसको लेकर कई बार मेला प्रशासन को साधु संतों की नाराजगी झेलनी पड़ी है। गंगा प्रदूषण को लेकर संत समाज ने यहां बड़े आंदोलन भी चलाए है।
अमेठी के संत शिवयोगी मौनी महाराज ने एक बार फिर गंगा प्रदूषण पर गहरी चिंता जताई है। गंगा प्रदूषण को लेकर अमेठी में मीडिया कर्मियों के बीच उन्होंने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ होगा। उन्होंने कहा कि संत संप्रदाय के योगी आदित्यनाथ की जानकारी में जैसे ही यह मामला आएगा, वह जरूर दखल देंगे। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला शुरू होने से पहले ही गंगा की धारा को अविरल और निर्मल करने के लिए कोई ना कोई कदम जरूर उठाएंगे। उन्होंने कुंभ मेले से पहले गंगा की धारा को प्रदूषण मुक्त किए जाने की मांग की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि संतो और श्रद्धालुओं को देखते हुए मेला प्राधिकरण हमारे इस अनुरोध पर जरूर ध्यान देगा।
यह कोई पहला मौका नहीं है जब माघ मेले के दौरान गंगा के प्रदूषण को लेकर संतों और श्रद्धालुओं को अपनी नाराजगी जतानी पड़ी हो। इस बारे में इलाहाबाद हाईकोर्ट पूर्व में अफसरों को जरूरी हिदायत दे चुका है। नमामि गंगे के नाम पर अरबों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद अगर आस्था के सबसे बड़े मेले में गंगा की यह हालत है तो कहना गलत नहीं होगा कि यह प्रोजेक्ट सफेद हाथी साबित हो रहा है।