
Bareilly Food Poisoning News File Photo
बरेली [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] बरेली के बुखारा गांव में कैंट थाना क्षेत्र के एक घर में खाना पकाते समय मछली में छिपकली गिर गई। इस घटना के बाद चार लोगों की हालत गंभीर हो गई है, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना खाने में छिपकली गिरने के कारण हुई, जिससे प्रभावित लोगों को तत्काल चिकित्सा सहायता की जरूरत पड़ी।
मछली में पड़ी थी छिपकली की पूंछ
रात में मछली बनाने के बाद परिवार ने साथ बैठकर खाना खाया। करीब घंटे भर बाद परिजनों की हालत बिगड़ी तो देखा कि बची हुई मछली में छिपकली की पूंछ पड़ी है। पूरे परिवार का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और चारों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि परिवार के सदस्यों को रिकवर करने में अभी समय लगेगा क्योंकि बॉडी में जहर फैल चुका है। बीमार पड़ने वाले लोगों में 35 साल के आबिद, उनकी पत्नी मरियम, 11 साल का बेटा आरिश और 14 साल की बेटी सोनम हैं।
बारिश के कारण नहीं आ रही थी लाइट
पीड़ित के भाई सद्दाम का आरोप है कि उस वक्त तेज बारिश हो रही थी जिसके कारण लगातार बिजली आ – जा रही थी। खाना खाते वक्त घर में अंधेरा था जिसकी वजह से मछली में पूछ दिखाई नहीं दी। अंधेरा होने के कारण दिखाई नहीं दिया और मछली बनते समय छिपकली गिर गई। फिर मछली खाने के बाद सबकी हालत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। फिलहाल पूरे परिवार का इलाज चल रहा है।