
प्रयागराज [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]।। Bumper Recruitment in Army Public School : प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती में बीएड को मान्य करने संबंधी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की 26 जून 2018 की अधिसूचना सुप्रीम कोर्ट से 11 अगस्त 2023 को खारिज होने के बावजूद आर्मी पब्लिक स्कूल ने प्राथमिक (पीआरटी) शिक्षकों के ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट (ओएसटी) के लिए बीएड को मान्य किया है।
आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी (एडब्ल्यूईएस) की वेबसाइट पर दस सितंबर से ओएसटी के आवेदन लिए जा रहे हैं। नियम विरुद्ध तरीके से पीआरटी में बीएड को भी मान्य किया गया है, जबकि शिक्षकों की अर्हता तय करने वाली देश की सर्वोच्च संस्था एनसीटीई की अधिसूचना सर्वोच्च न्यायालय से खारिज हो चुकी है।
यही नहीं ओएसटी के दिशा-निर्देशों में बीएड अभ्यर्थियों को चयन के दो साल के अंदर एनसीटीई से मान्य संस्था से छह महीने का ब्रिज कोर्स करने की बात भी कही गई है। इसे लेकर अभ्यर्थियों में भी संशय की स्थिति बनी हुई है। बीएड अभ्यर्थियों को लगी रहा है कि कहीं ऐसा न हो कि वे आवेदन कर दें, बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में सारी कवायद धरी की धरी रह जाए। ओएसटी को 25 अक्तूबर तक आवेदन लिए जाएंगे।