
फाइल फोटो।
शामली [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। एक्सिस बैंक में घुसे एक बदमाश ने तमंचों के बल पर मैनेजर से 40 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गया। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे एक बदमाश मास्क लगाकर बैंक में मैनेजर के कक्ष में पहुंच गया। उसने मैनेजर नमन जैन से कहा कि उसके ऊपर 38 लाख का कर्ज है। उसे 40 लाख रुपये चाहिए।
इसके बाद दो तमंचे निकालते हुए मैनेजर को गोली मारने की धमकी दी। मैनेजर के इशारे पर कैशियर रोहित कुमार 40 लाख रुपये लेकर पहुंचा। बदमाश रुपये लेकर जाने लगा। इसी बीच बैंक में कैश लेकर आए एलआइसी के कैशियर के साथ मौजूद गार्ड ने बदमाश पर बंदूक तान दी, लेकिन मैनेजर ने गोली चलाने से मना कर दिया।
इसके बाद बदमाश बाहर निकला और बाइक से फरार हो गया। एसपी राम सेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।
एसपी ने बताया कि राजफाश के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई जा रही हैं। मैनेजर और कैशियर से भी पूछताछ की जा रही है। एसपी का कहना है कि घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रही है। बैंक का अपना कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है। घटना के समय बैंक में 21 कर्मचारी मौजूद थे।