
फाइल फोटो।
कानपुर , [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] सेनपश्चिम पारा जरकला गांव के पास सोमवार देर रात करीब दो बजे आधा दर्जन लोगों ने कार सवार युवक को रोकर पहले पथराव किया। युवक के कार से बाहर न निकलने पर पेट्रोल डालकर कार में आग लगा दी।
कार को तेज लपटों के बीच जलती देख आरोपित मौके से भाग निकले। जिसके बाद युवक ने कार से बाहर निकलकर स्वजन को जानकारी दी। स्वजन ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया।