
अरविंद चौहान बने शामली के डीएम, अमित पाल शर्मा को पीडीए का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया फाइल फोटो
प्रयागराज[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान को अब शामली का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। वह रविवार को शामली में कार्यभार ग्रहण करेंगे। वहीं, मेरठ के नगर आयुक्त डॉ. अमित पाल शर्मा को पीडीए का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है और वह सोमवार को अपने पद का कार्यभार संभाल सकते हैं।
डॉ. शर्मा ने पीडीए के उपाध्यक्ष पद के लिए जिम्मेदारी लेने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के कार्यों में तेजी लाई जाएगी और शहर के विकास में आने वाली समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
अरविंद चौहान ने 25 जुलाई 2021 को पीडीए के उपाध्यक्ष का पद संभाला था और अपने कार्यकाल के दौरान अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ अभियान चलाया और माफिया अतीक के अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया। उन्होंने पीडीए के साथ-साथ मेला प्राधिकरण के कार्यों की भी निगरानी की और महाकुंभ के बजट से शहर के सौंदर्यीकरण के काम को अंतिम चरण में पहुंचाया।
डॉ. अमित पाल शर्मा, जो मूलत: लुधियाना (पंजाब) के निवासी हैं, 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और मेरठ नगर आयुक्त से पहले सोनभद्र और प्रतापगढ़ में सीडीओ के रूप में काम कर चुके हैं।