
फाइल फोटो।
प्रयागराज [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। मेजा के टिकुरी समहन गांव के समीप प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर मंगलवार दोपहर अनियंत्रित ट्रेलर ने साइकिल से घर जा रही चार छात्राओं को टक्कर मार दिया। इसमें एक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गई।
एक छात्रा नीचे जीवित दबी रही, जिसे जेसीबी की मदद से किसी तरह निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया। मेजा कोतवाली की पुलिस आक्रोशित भीड़ को समझाने बुझाने में जुटी रही, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने ट्रेलर को आग के हवाले कर दिया।
फायर बिग्रेड की गाड़ी बुझाने आई तो आक्रोशितों ने आग बुझाने से मना कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस व आक्रोशित भीड़ से नोंक-झोंक हुई। भीड़ ने नो एंट्री में रुपए लेकर ट्रेलर को निकालने का आरोप लगाया और आक्रोशित होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
डीसीपी यमुनानगर विवेक कुमार का कहना है कि ट्रेलर चालक को पकड़ लिया गया है। हादसे की जांच करते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।