
कायाकल्प साहित्य कला फाउंडेशन का 35वां स्थापना दिवस।
नोएडा [TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। नोएडा के तत्वावधान में रविवार 15, सितम्बर 2024 को संस्था के मुख्य संरक्षक एसपी गौड़ के सेक्टर-34, नोएडा स्थित आवास पर फाउंडेशन के 35वें स्थापना दिवस एवं हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में 35वां स्थापना दिवस समारोह एवं सरस काव्यसंध्या का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ प्रतिष्ठित ग़जलकार डॉ. तूलिका सेठ द्वारा प्रस्तुत वाणी वन्दना से हुआ।

इसकी अध्यक्षता दूरदर्शन के निवर्तमान कार्यक्रम निदेशक एवं वरिष्ठ साहित्यकार अरुण कुमार पासवान ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबन्धक एवं प्रतिष्ठित कवि संजीव बेदी थे। विशिष्ट अतिथि मशहूर शायर फहीम जोगापुरी थे।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रतिष्ठित कवयित्री डॉ. भारती सिंह, रंजना मलिक एवं रंजीता सिंह ने शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से एसपी गौड़ (मुख्य संरक्षक), डॉ अशोक मधुप (राष्ट्रीय अध्यक्ष), डॉ. अरुण सागर (कार्यकारी अध्यक्ष), डॉ. तूलिका सेठ (उपाध्यक्ष), कीर्ति रतन (उपाध्यक्ष), पूनम सागर (उपाध्यक्ष), ताबिश ख़ैराबादी (महासचिव), नौशार ख़ान (संयुक्त महासचिव) एवं सीमा सागर शर्मा (कोषाध्यक्ष) ने सभी अतिथियों को शॉल, सम्मान प्रतीक, पुष्पगुच्छ, पुष्पहार, एवं मुक्तामाल भेंट कर सम्मानित किया।

सभी कवि-कवयित्रियों को भी पुष्पहार, मुक्तामाल एवं सम्मान प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक एस गौड़, पंजाब केशरी के ब्यूरो चीफ नरेन्द्र यादव एवं प्रबुद्ध श्रोता राकेश सेठ को भी मुक्तामाल एवं सम्मान प्रत्येक भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अरुण कुमार पासवान, संजीव बेदी, अब्दुल रहमान मन्सूर, फ़हीम जोगापुरी, डॉ. अशोक मधुप, डॉ. अरुण सागर, ताबिश ख़ैराबादी, पीयूष कान्ति, डॉ. मनोज अबोध, डॉ. भारती सिंह, रंजना मलिक, रंजीता सिंह फ़लक, निगार नाज़, नमिता नमन, डॉ. तूलिका सेठ, कीर्ति रतन, पूनम सागर, सीमा सागर शर्मा, सुनीता चड्ढा, गुलबहार गुल, कुलदीप कौर, सबीना सरताज, विनय विक्रम सिंह, मनोज कामदेव, प्रेम सागर प्रेम, प्रदीप कश्यप, पाल गुप्ता, शिम देहलवी, ताब हुसैन, नौशार ख़ान सहित लगभग 35 से अधिक कवि, कवयित्रियों एवं शाइरों ने अपनी कविताओं, गीतों और ग़ज़लों से सभी को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर पत्रकार नरेन्द्र यादव, राकेश सेठ, अफ़्शा को भी सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस के समानांतर 30 किमी का बनेगा एलिवेटड एक्सप्रेस वे
समारोह का संयोजन फ़ाउण्डेशन के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकप्रिय गीतकार, ज़लकार व अभिनेता डॉ. शोक मधुप ने किया तथा ख़ूबसूरत एवं शानदार संचालन फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित ग़ज़लकार डॉ. अरुण सागर ने किया। अंत मेंमुख्य संरक्षक एसपी गौड़ ने कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सभी आगत अतिथियों, कवियों, कवयित्रियों, शायरों, त्रकारों एवं श्रोताओं के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़ें : यमुना प्राधिकरण गुरुवार को 1239 फ्लैट्स की नई स्कीम लॉन्च करेगा