
अमृतसर जासूसी कांड: सेना की जानकारी लीक, दो ISI एजेंट गिरफ्तार
अमृतसर [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क]। भारत की सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। अमृतसर में दो संदिग्ध जासूस – पलाक शेर मसीह और सूरज मसीह को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को सेना से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं और तस्वीरें लीक की हैं।
सेना छावनी और एयरबेस की जानकारी लीक
पकड़े गए आरोपियों ने अमृतसर स्थित सेना की छावनी और एयरबेस की तस्वीरें और जानकारियां पाकिस्तान भेजी थीं। इन सूचनाओं का इस्तेमाल दुश्मन एजेंसी द्वारा भारत की रक्षा व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता था।
जेल में बंद हरप्रीत सिंह से जुड़ा ISI कनेक्शन
जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों जासूसों का संपर्क जेल में बंद एक अपराधी हरप्रीत सिंह के जरिए ISI नेटवर्क से हुआ था। यह नेटवर्क डिजिटल माध्यमों, मोबाइल एप्स और सोशल मीडिया के जरिये ऑपरेट किया जा रहा था।
ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट और देशद्रोह के तहत मामला दर्ज
पंजाब पुलिस ने दोनों आरोपियों पर “Official Secrets Act” और **देशद्रोह (Sedition) की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि “देशद्रोहियों को बख्शा नहीं जाएगा।”