
टीवी 47 न्यूज नेटवर्क।
प्रयागराज[TV47न्यूज़ नेटवर्क] इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 में बीए और बीएससी गणित में दाखिले की शुरुआत मंगलवार से हो रही है। सोमवार को बीए, बीएससी गणित का प्रथम और बीकॉम व बीएएलएलबी का द्वितीय कटऑफ जारी कर दिया गया।बीए में अनारक्षित वर्ग के 618 या इससे अधिक अंक वाले, बीएससी गणित में 518 या इससे अधिक अंक वाले चार सितंबर तक प्रवेश ले सकते हैं। बीकॉम में अनारक्षित वर्ग के 389 या इससे अधिक अंक वाले प्रवेश ले सकेंगे।वहीं, बीएएलएलबी में अनारक्षित वर्ग के 493 या इससे अधिक अंक के 17 छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया है। वहीं ओबीसी वर्ग के 447 या इससे अधिक अंक के सात, एससी वर्ग के 415 या इससे अधिक अंक के एक, एसटी वर्ग के 329 या इससे अधिक अंक वाले एक अभ्यर्थी को प्रवेश के लिए चयनित किया गया है। चयनित छात्र तीन से पांच सितंबर के मध्य प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर लें।
शिक्षक व कर्मचारी कोटे के तहत 10 तक जमा करें आवेदन:
प्रवेश प्रकोष्ठ की ओर से जारी सूचना के मुताबिक बीए में शिक्षक, कर्मचारी कोटे के तहत प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं 10 सितंबर तक आवेदन प्रवेश भवन में जमा करा दें। कोटा प्रमाणपत्र के पीछे अभ्यर्थी अपना आवेदन नंबर भी लिखें। वहीं, बीएएलएलबी में शिक्षक व कर्मचारी कोटे के तहत प्रवेश लेने वाले नौ सितंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
एलएलबी समेत चार विषयों के नए कटऑफ
परास्नातक में प्रवेश के लिए एलएलबी समेत चार विषयों का नया कटऑफ सोमवार को जारी कर दिया गया है। एलएलबी में ईडब्ल्यूएस के 156.4 या इससे अधिक अंक, एमए मध्य एवं आधुनिक इतिहास (नॉन सब्जेक्ट) में अनारक्षित 168, ओबीसी में 166, एससी में 148, एसटी 102, ईडब्ल्यूएस 166 या इससे अधिक अंक वाले, एमए-एमएससी सांख्यिकी एससी के सभी और ईडब्लयूएस के 94 या इससे अधिक अंक, एमए वूमेन स्टडीज में अनारक्षित 99, ओबीसी 90, एससी 81 और ईडब्ल्यूएस के 81 या इससे अधिक अंक वाले मंगलवार से दाखिले के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।