
SP Chief Akhilesh Yadav File Photo
वाराणसी [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से लालगंज के लिए रवाना हुए। रास्ते में आजमगढ़ रोड पर चोलापुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने उपचुनाव में पीडीए की जीत और आइएनडीआइ गठबंधन की ऐतिहासिक जीत का दावा किया। 69 हजार शिक्षक भर्ती पर कोर्ट के आदेश को लेकर उन्होंने सरकार से अधिकार न छीनने की अपील की और कोर्ट का धन्यवाद किया।
पाठकों को बता दें की अखिलेश यादव निजी विमान से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पहले से ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए दर्जनों की संख्या में सपा कार्यकर्ता पहले से मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इसके बाद अखिलेश सड़क मार्ग से आजमगढ़ के लिए रवाना हो गए। अखिलेश यादव आजमगढ़ के लालगंज में निजी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। वहीं सपा नेता बदरे आलम के इंतकाल पर शोक जताने उनके कटौली देवगांव के कला गांव स्थित आवास पर जाएंगे।