
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की फाइल फोटो।
लखनऊ[ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क]। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान यातायात जाम और प्रशासन की अव्यवस्था पर सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने दावा किया कि इस जाम के कारण लाखों श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
यातायात जाम की गंभीर स्थिति
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने बयान में कहा कि प्रयागराज में चारों ओर यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने कहा, “इस कारण न तो खाने-पीने का सामान मिल पा रहा है और न ही जरूरी वस्तुएं जैसे दवाई, पेट्रोल और डीजल उपलब्ध हो पा रहे हैं। लाखों श्रद्धालु रास्ते में फंसे हुए हैं, जिनकी हालत बिगड़ती जा रही है।”
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की मुश्किलें
अखिलेश ने आगे कहा, “महाकुंभ में श्रद्धालु घंटों जाम में फंसे हुए हैं, और उनकी दैनिक आवश्यकताओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। महिलाएं और बुजुर्ग खासतौर पर कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। साथ ही, कई श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन की बैटरियां खत्म हो चुकी हैं, जिससे वे अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।”
प्रशासन की लापरवाही
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रशासन के किसी जिम्मेदार व्यक्ति का वहां कोई ठोस प्रयास नजर नहीं आ रहा है। मुख्यमंत्री तो नाकाम साबित हो चुके हैं, और उपमुख्यमंत्री तथा कई मंत्री भी नदारद हैं।” उन्होंने अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा, “सिर्फ कमरों में बैठकर आदेश देने वाले अधिकारियों को वास्तविक स्थिति का कोई आभास नहीं है।”