
महाकुंभ को लेकर अखाड़ा परिषद की बैठक शुरू।
प्रयागराज [TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ 2025 को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की महत्वपूर्ण बैठक श्री निरंजनी अखाड़ा में शुरू हो गई है। इसमें 13 में से आठ अखाड़ों के प्रमुख महात्मा शामिल हैं।
परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी की अध्यक्षता में चल रही बैठक में श्रीनिरंजनी, जूना, अग्नि, आह्वान, आनंद, बड़ा उदासीन, नया उदासीन, निर्वाणी अनी अखाड़ा के प्रतिनिधि शामिल है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार का मामला उठा। परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी की अध्यक्षता में श्री निरंजनी अखाड़ा के आश्रम में हुई बैठक में महाकुंभ में अखाड़ों को जमीन और सुविधाएं बढ़ाए जाने का प्रस्ताव पास किया गया।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ-2025: प्रयागराज में जल्द ही डिजिटल कुंभ म्यूजियम बनाएगी योगी सरकार
अखाड़े में सरकार द्वारा 2019 में कराए गए निर्माण कार्य को बढ़ाकर दोगुना किए जाने की मांग का प्रस्ताव पास किया गया। महाकुंभ को स्वच्छ बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान से जुड़ने का निर्णय लिया गया। प्रदेश के प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया।
साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की घोर निंदा की गई। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से इस पर रोक लगाने की मांग की गई। कहा कि हिंदुओ की रक्षा के लिए जल्द कदम न उठाया गया तो अखाड़े उनकी मदद के लिए आगे आएंगे।
महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया। शनिवार सुबह पुनः से निरंजनी अखाड़े के मुख्यालय दारागंज में अखाड़ा पंचायत की फिर से बैठक होगी।
इसमें शहरी क्षेत्र में महाकुंभ के कार्य को जल्द पूरा करने, श्रद्धालुओं के लिए हर चौराहों पर अलाव जलाने, कुंभ क्षेत्र के चौराहों का नाम ऋषि-मुनियों के ऊपर रखने सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा करके प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
साथ ही अखाड़ों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की जाएगी। महाकुंभ में सुरक्षा सर्वोपरि है। इसके लिए परिषद की मांग है कि समस्त संतों व श्रद्धालुओं के साथ मेला क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के आधार कार्ड की जांच की जाय, जिनके पास आधार कार्ड न हो, उन्हें मेला क्षेत्र में प्रवेश देने से रोका जाय।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज को महाकुंभ 2025 पर मिल रही 7 नए पक्के घाट की सौगात