
यूपी के जनपद मुरादाबाद से हवाई उड़ान शुरू।
मुरादाबाद [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। यूपी के जनपद मुरादाबाद से हवाई उड़ान शुरू हो गई है। सुबह 10:05 बजे 19 सीटर हवाई जहाज से आठ यात्रियों ने लखनऊ के लिए उड़ान भरी। प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह और कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने हरी झंडी दिखाकर हवाई जहाज को रवाना किया।
इससे पहले सुबह 9:05 बजे जहाज लखनऊ से आठ यात्रियों को लेकर मुरादाबाद आया। सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान होगी। 2006 में हवाई अड्डे की नींव रखी गई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष 10 मार्च को राज्य के मुरादाबाद सहित पांच हवाई अड्डों का वर्चुअल लोकार्पण किया था। लेकिन, फ्यूल पंप की व्यवस्था नहीं होने के कारण मुरादाबाद से उड़ान शुरू नहीं हो सकी। अब टैंकर की व्यवस्था की गई है।