
Agra News
आगरा, [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] फतेहपुर सीकरी क्षेत्र से सांसद राजकुमार चाहर के अर्जुन नगर स्थित घर पंचायत को पहुंचे बाकन्दा के पूर्व प्रधान ग्याप्रसाद शर्मा को वहां पहले से बैठे लोगों ने दौड़ा लिया। पूर्व प्रधान का आरोप है कि जान बचाकर भागते समय पीछे से गोली चलाई गई, लेकिन वे बच गए।
पूर्व प्रधान के पड़ोसी आए दिन उसकी दीवार तोड़ देते हैं। मकान के एक हिस्से पर कब्जा करना चाहते हैं। इसी मामले में पूर्व में दो बार पंचायत हो चुकी है। मंगलवार को सांसद के घर पंचायत होनी थी। सांसद घर पर नहीं थे। ग्याप्रसाद को देखते ही वहां पहले से बैठे लोगों ने दौड़ा लिया और फायर कर दिया।