
फाइल फोटो।
अमरोहा [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। एसिड अटैक से पीड़ित 14 वर्षीय छात्रा की मंगलवार दोपहर मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। यह घटना रहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार तड़के हुई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपित प्रेमपाल और उनके बेटे योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है, जिसमें छात्रा के ताऊ की अप्रैल 2020 में हत्या हुई थी। हालांकि, हत्या के मामले में प्रेमपाल और उनके साथी को क्लीन चिट मिल चुकी थी, लेकिन मामले का राज अभी तक उलझा हुआ है।
दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
सोमवार तड़के करीब तीन बजे, बदमाशों ने छात्रा पर तेजाब फेंका। पुलिस के अनुसार, आरोपित प्रेमपाल और योगेंद्र छात्रा के पिता पर तेजाब फेंकने आए थे, लेकिन अंधेरे में पहचान न कर पाने के कारण उन्होंने छात्रा पर तेजाब फेंक दिया। घटना के बाद छात्रा के भाई ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।
समय पर इलाज न मिलने से गई जान
एसिड अटैक के करीब 12 घंटे बाद तक छात्रा को सही समय पर उपचार नहीं मिल सका। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दिए बिना ही उसे मेरठ ले जाया। वहां डॉक्टर द्वारा पुलिस को सूचित करने की बात कहने पर वे उसे वापस घर ले आए। इस बीच छात्रा को सही उपचार नहीं मिल पाया। सोमवार शाम को पुलिस ने छात्रा को वापस मेरठ ले जाकर इलाज शुरू किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पुरानी रंजिश बनी हमले का कारण
घटना का कारण पुरानी रंजिश मानी जा रही है। अप्रैल 2020 में छात्रा के ताऊ की हत्या हुई थी, जिसमें प्रेमपाल और गांव के एक अन्य व्यक्ति पर हत्या का आरोप था। हालाँकि, जांच में उन्हें निर्दोष करार दिया गया, लेकिन इस घटना के बाद से दोनों परिवारों के बीच तनाव जारी था। सीओ दीप कुमार पंत ने छात्रा की मृत्यु की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और जांच प्रक्रिया में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।