
Unnao News
अमरोहा, [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] बीएसए व शिक्षक दंपति पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर प्रधानाध्यापक स्कूल में ही फंदे पर लटक गया। कमरे के दरवाजे तोड़कर शव फंदे से उतारा गया।
गजरौला क्षेत्र के गांव सुल्तानठेर में तैनात प्रधानाध्यापक संजीव ने मंगलवार सुबह स्कूल के एक कक्ष को अंदर से बंद कर फांसी लगा ली। कमरा देर तक न खुलने पर शक हुआ तो साथी शिक्षकों ने खिड़की से झांककर अंदर देखा। तब घटना की जानकारी हुई।
मौक़े पर पहुंची पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर शव नीचे उतारा। संजीव के पास एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उन्होंने बीएसए मोनिका सिंह व इसी स्कूल में तैनात शिक्षक दंपति राघवेंद्र व सरिता पर लगातार अपमानित व उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। मौक़े पर बीएसए समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं।