
टीवी 47 न्यूज, फाइल फोटो।
नोएडा, [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। नोएडा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक कंपनी में हेल्पर से सीनियर मैनेजर बनाए गए युवक ने मालिक को विश्वास में लेकर उसके साथ ठगी की। कंपनी मालिक ने आरोपी सीनियर मैनेजर व उसके रिश्तेदारों के खिलाफ एक करोड़ रुपये से अधिक का गबन करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपियों ने कंपनी में हेराफेरी कर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के कारोबारी शशिकांत ठाकुर की इंडस्ट्रियल एरिया में केमिकल बनाने की फैक्ट्री है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वर्ष 2010 में उन्होंने फैक्ट्री में प्रोडक्शन हेल्पर के तौर पर शिवम नाम के युवक को भर्ती किया था। उसकी लगन और मेहनत को देखते हुए उसे प्रोडक्शन में सीनियर मैनेजर बना दिया गया।
प्रमोशन मिलने के बाद शिवम ने अपने भाई और चाचा को कंपनी में नौकरी पर रख लिया। ठगी में कुछ कर्मचारियों ने भी उसका साथ दिया। शिवम ने इनके साथ मिलीभगत कर एक करोड़ से अधिक का गबन कर लिया। कंपनी मालिक के मुताबिक सीए ने फरवरी 2024 में कर्मचारियों का टीडीएस भरने के लिए बैंकिंग और निवेश के कागजात मांगे।
इस दौरान पता चला कि शिवम की आय और निवेश उसके वेतन से अधिक है। कंपनी मालिक ने जब इस संबंध में शिवम से जवाब मांगा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। शक होने पर कंपनी मालिक ने मामले की जांच कराई तो पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। कंपनी मालिक ने इस मामले में शिवम और उसके साथी कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। थाना प्रभारी का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : नोएडा सीईओ के इस कदम से प्राधिकरण में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला