
A lunatic was sent to jail for molesting a girl
नोएडा[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] सेक्टर-61 स्थित एक पीजी में रहने वाली युवती से छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सिरफिरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मूल रूप से वाराणसी की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि वह नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करती है। वाराणसी का ही रहने वाला शादीशुदा युवक निमिष द्विवेदी नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करता है। पहले दोनों के बीच दोस्ती थी, लेकिन आरोपी के खराब व्यवहार के कारण पीड़िता ने उससे मिलना-जुलना बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी आए दिन उसे फोन कर परेशान करने लगा। नंबर ब्लॉक करने पर दूसरे नंबर से कॉल कर जान से मारने की धमकी देता।
पीड़िता के मुताबिक आरोपी शराब पीने का आदी है। नशे की हालत में वह आसपास के लोगों से भी बदतमीजी करने पर आमादा हो जाता है। आरोप है कि वह पीजी की लड़कियों को डराता-धमकाता भी है। आरोपी के गलत आचरण से कई लोग परेशान हैं। रविवार रात जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो आरोपी ने पुलिस कर्मियों से अभद्रता की। उसने पुलिस के सामने ही पीड़िता से गाली-गलौज की। आरोपी पहले भी कई बार पीड़िता को हाथ काटने की धमकी देकर डरा चुका है। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।