
नोएडा, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री ने नोएडा की सड़को का निरीक्षण किया। सड़कों पर गंदगी मिलने पर एसीईओ ने कूड़ा उठाने वाली, सड़को की सफाई करने वाली और फ्लोटिंग मैटेरियल साफ करने वाली कंपनी कुल 11 लाख का जुर्माना लगाया।
साथ ही सहायक परियोजना अभियंता से स्पीष्टकरण भी मांगा है। एसीईओ ने संबंधित अधिकारियों के साथ उद्योग मार्ग, झुंडपुरा, सेक्टर-11, जोनल रोड -6, खोड़ा रोड, सेक्टर-55, 58, 62 एवं एमपी-3 रास्ते का निरीक्षण किया।
उद्योग मार्ग सेक्टर-8 के सामने गंदगी मिलने पर अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट 3 दिन में देने के लिए कहा गया। सेक्टर-22 एवं 56 के बीच रास्ते सेक्टर-56 की तरफ ड्रेन टॉप और साइकिल ट्रैक गंदा पाया गया। जिसको तत्काल साफ कराने के लिए कहा गया। एमपी-3 रास्ते पर सेक्टर-71 अंडरपास के पास बसई गांव के पास एवं पर्थला फ्लाओवर के पास गंदगी मिली।
एजेंसी मैसर्स लॉयन सर्विसस लिमिटेड पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। सेक्टर-71 के नाले में फ्लोटिंग मैटेरियल पाया गया। जिसके लिए एजेंसी मैसर्स राशि इंटर प्राइजेज पर 1 लाख का जुर्माना लगाया।
ग्राम झुंडपुरा से स्टेडियम तक का रास्ता गंदा मिला। जिसको तत्काल सफाई कराने के लिए कहा गया। रेडिसन होटल सेक्टर-55 के सामने भी यही स्थिति रही। एफएनजी रोड के निरीक्षण के दौरान हिंडन पुस्ता रास्ते पर कूड़े के ढेर मिले। ये ढेर डूब क्षेत्र की आबादी द्वारा डाला जाता है।
उक्त गन्दगी साफ रखने, कूड़ा न डाले जाने के लिए बोर्ड लगवाने और निगरानी करने के आदेश दिया गया। इस संबंध में मैकेनिकल स्वीपिंग एजेंसी चेन्नई एमएसडब्लू पर 5 लाख का जुर्माना लगाया गया। सेक्टर-55, 62 के सामने ड्रेन खुले हुए थे। 07 दिनों के अन्दर ढ़कवाने के लिए कहा गया।
यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 22 वाणिज्यिक भूखंडों की योजना लांच
यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा पर लट्टू हुए सिंगापुर के निवशेक, औद्योगिक निवेश की जताई इच्छा