
फाइल फोटो।
अमरोहा, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। रहरा थाने में तैनात सिपाही रवि बालियान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
रहरा थाने में तैनात होमगार्ड वीरेश पाल का कहना है कि गांव निवासी विजय पाल गत पांच मार्च को रहरा थाना क्षेत्र के गांव खनौरा में संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हो गया था। गांव में पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते उनके बेटे तिलक वीर तथा भतीजों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया था।
पुत्र तथा दो भतीजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने पर उन्होंने रहरा थाने में तैनात सिपाही रवि बालियान से मुकदमे में मदद की गुहार लगाई। सिपाही ने गैर जमानती धारा हटवाने का आश्वासन देते हुए 50 हजार रुपये ले लिए। इसके बावजूद भी विवेचक ने कोई भी धारा नहीं कम की। न्यायालय में चार्जशीट दाखिल होने पर होमगार्ड ने सिपाही से अपनी धनराशि मांगी लेकिन, वह धनराशि लौटाने में आनाकानी करने लगा।
26 अगस्त को होमगार्ड ने मामले की शिकायत थाना प्रभारी से की। थाना प्रभारी के हस्तक्षेप करने पर 20 हजार रुपये वापस कर दिए। बाकी 30 हजार रुपये वापस न होने पर होमगार्ड ने 29 अगस्त को पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह से शिकायत करते हुए पूरे मामले से अवगत कराया।
एसपी द्वारा कराई गई जांच में रिश्वत लेने की पुष्टि होने पर रहरा पुलिस ने सिपाही रवि बालियान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि भ्रष्टाचार के आरोप में सिपाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चालान किया गया है।