
प्रतापगढ़, [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। दो पक्षों में जमीन के विवाद को सुलझाने, विवादित जमीन पर हो रहे निर्माण को रोकने गई अंतू थाने की पुलिस से उसी थाने का चौकीदार परिवार समेत भिड़ गया। हिरासत में लिए जाने पर पुलिस से हाथापाई की। इस दौरान एक सिपाही की वर्दी भी फट गई।
अंतू सरैंया निवासी उमाकांत शुक्ल थाने का चौकीदार है। उसका पड़ोसी राकेश शुक्ल से जमीन का विवाद अरसे से चल रहा है। विवादित जमीन पर उमाकांत एक सप्ताह पहले निर्माण कार्य करवा रहा था। शिकायत के बाद अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने कार्य बंद करवा दिया था। इसके बाद रविवार को फिर वह जबरन विवादित जमीन पर निर्माण कार्य करवाने लगा।
इस पर राकेश व उनके परिवार के लोगों ने विरोध किया। इस पर दोनों पक्ष मारपीट करने पर आमादा हो गए। सूचना पर एसओ जितेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उमाकांत के परिवार के लोग पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाते पुलिस से भिड़ गए।
इस दौरान उमाकांत व उसके परिवार के लोग पुलिस टीम से हाथपाई करते हुए पुलिस की वर्दी फाड़ दिए। इस मामले में देर शाम थानाध्यक्ष ने उमाकांत, उसके बेटे राघवेंद्र शुक्ल, बेटी कुसुम व दीप्ति के खिलाफ पुलिस टीम पर हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।