
Arundhati Roy news, Big news Arundhati Roy, case against writer Arundhati Roy, famous writer Arundhati Roy, LG VK Saxena, who is Arundhati Roy, writer Arundhati Roy

मशहूर लेखिका अरुंधति रॉय !
Spread the love
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शुक्रवार को मशहूर लेखिका अरुंधति रॉय और कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय कानून के पूर्व प्रोफेसर डॉ. शेख शौकत हुसैन के खिलाफ यूएपीए कानून के तहत मुकदमा चलाने को हरी झंडी दी है। दोनों के खिलाफ वर्ष 2010 में सुशील पंडित ने एआइआर दर्ज कराई थी।
सामाजिक कार्यकर्ता ने दर्ज कराया था मामला
अरुंधति रॉय और हुसैन पर 21 अक्टूबर, 2010 को दिल्ली के कोपरनिकस रोड पर मौजूद LTG ऑडिटोरियम में ‘आजादी – द ओनली वे’ के बैनर तले आयोजित एक सम्मेलन में भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। सम्मेलन में ‘कश्मीर को भारत से अलग करने’ का प्रचार किया गया था। भाषण देने वालों में सैयद अली शाह गिलानी, एसएआर गिलानी (सम्मेलन के एंकर और संसद हमले के मामले में मुख्य आरोपी) अरुंधति रॉय, डॉ. शेख शौकत हुसैन और माओवादी समर्थक वरवर राव शामिल थे।
क्या है आरोप
अक्टूबर 2023 में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीआरपीसी की धारा 196 और आइपीसी की विभिन्न धाराओं 153 ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना और सद्भाव बनाए रखने के लिए हानिकारक कार्य करना), 153 बी (राष्ट्रीय-एकीकरण के लिए हानिकारक आरोप, दावे) और 505 (सार्वजनिक शरारत को बढ़ावा देने वाले बयान) के तहत तहत रॉय और हुसैन पर केस चलाने की अनुमति दी थी।
अरुंधति को मिल चुका है बुकर प्राइज
मशहूर लेखिका अरुंधति राय।
– वर्ष 1997 में लेखिका अरुंधति की किताब ‘द गाड आफ स्माल थिंग्स’को बुकर प्राइज मिला चुका है। यह उनका पहला उपन्यास था। इस पाने वालीं वे पहली भारतीय महिला हैं। नोबेल पुरस्कार के बाद बुकर प्राइज को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है। यह दुनियाभर में साहित्य जगत के प्रमुख पुरस्कारों में से एक है।
– वर्ष 2014 में अरुंधति को दुनिया के सौ सबसे प्रभावशाली लोगों की टाइम 100 की सूची में शामिल किया गया था। अरुंधति लेखन की दुनिया में आने से पहले सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं। फिल्मों में अभिनय के साथ ही उन्होंने स्क्रीनप्ले भी लिखा है। साल 1988 में उन्हें बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला चुका है।
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.