
वंदे भारत एक्सप्रेस फाइल फोटो।
इटावा [ TV 47 नयूज नेटवर्क ]। Vande Bharat Express : भरथना रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार रात आठ बजे वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन से सांड़ टकरा गया। इससे इंजन का प्रेशर पाइप लीक हो गया और ट्रेन दो घंटे तक रुकी रही। ट्रेन अयोध्या से आनंद विहार नई दिल्ली जा रही थी। तकनीकी स्टाफ ने कमी दूर की तब ट्रेन को रवाना किया जा सका।
दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर भरथना स्टेशन से पहले फाटक संख्या 20बी के पास ट्रेन गुजर रही थी तभी वहां मौजूद सांड़ इंजन से टकरा गया। घटना के बाद प्रेशर पाइप लीक होने से ट्रेन रुक गई। ट्रेन को धीमी रफ्तार में भरथना स्टेशन पर लाया गया। इटावा स्टेशन से तकनीकी स्टाफ भेजा गया जिसने प्रेशर पाइप की खराबी दूर की।
नौ बजे ट्रेन को रवाना कर दिया गया। इसके बाद ट्रेन 15 मिनट बाद इकदिल स्टेशन पर खराब हो गई। तकनीकी स्टाफ करीब एक घंटे तक ठीक करने में लगा रहा। 10 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन इकदिल से रवाना हुई। 10 बजकर 16 मिनट पर इटावा जंक्शन को पास किया है।
इंजन से टकराने वाले सांड की मौके पर ही मौत हो गईं।इसी दौरान वाराणसी-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस पहुंची तो उसे लूपलाइन से निकाला गया। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि इंजन में आई खराबी को ठीक कर ट्रेन भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें : पनकी में वंदे भारत पर हुआ पथराव,अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज