
प्रयागराज, [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। कर्नलगंज के जहाज चौराहे के पास स्थित एक कोचिंग के बारजे से 22 वर्षीय प्रतियोगी छात्रा संदिग्ध दशा में नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने रायबरेली एक युवक और उसके दो साथियों पर छात्रा से छेड़खानी, मारपीट करने और कोचिंग से नीचे ढकेलकर हत्या करने का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस का कहना है कि छात्रा ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है।
घटनास्थल से जुड़े सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। भदोही जिले के ऊंच थानाक्षेत्र स्थित एक गांव में रहने वाले पुरोहित की 22 वर्षीय बेटी अल्लापुर में किराए पर कमरा लेकर रहती थी। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी और जहाज चौराहे के पास स्थित कोचिंग में पढ़ती भी थी।
बताया गया है कि मंगलवार को छात्रा कोचिंग के पास थी। इसके बाद कोचिंग की दूसरी मंजिल के बारजे से वह संदिग्ध दशा में नीचे गिर गई। आसपास मौजूद लोग उसे निकट के अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान शाम को उसकी मौत हो गई।