
फाइल फोटो।
बाराबंकी,[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क]। बाराबंकी में ड्रग्स के कारोबार पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बड़ा ऐक्शन लिया है। पुलिस ने कोटवा सड़क चौराहे के पास से 6 अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 600 ग्राम स्मैग और 23 लाख 72 हजार रुपये बरामद किए हैं। इस छापेमारी में पुलिस को न केवल तस्करों से भारी मात्रा में नशीले पदार्थों का जखीरा मिला, बल्कि इसमें स्थानीय पुलिसकर्मियों की संलिप्तता भी सामने आई है।
गिरफ्तारी और बरामदगी
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शुभम पाठक भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर ड्रग्स की तस्करी शुरू की थी। इस तस्करी का नेटवर्क काफी बड़ा था और इसके जरिए भारी मात्रा में नशीली सामग्री की तस्करी हो रही थी। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 600 ग्राम स्मैक, जिसकी बाजार में कीमत करीब 23 लाख 72 हजार रुपये बताई जा रही है, बरामद की।
पुलिसकर्मियों की संलिप्तता
पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में यह सामने आया कि इस धंधे को चलवाने में स्थानीय पुलिसकर्मियों का भी हाथ था। गिरफ्तारियों के बाद जांच में यह खुलासा हुआ कि हथौंधा चौकी प्रभारी शशिकान्त सिंह, बीट आरक्षी भूपेन्द्र सिंह और बीट आरक्षी शुभम शर्मा को इस तस्करी में मदद मिल रही थी। इस वजह से इन्हें सस्पेंड कर दिया गया और इंस्पेक्टर ओम प्रकाश तिवारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है।
SP का प्रयास और जनता की मदद
SP दिनेश कुमार सिंह के प्रयासों से नशे के कारोबार में कड़ी सख्ती लाई गई थी। उन्होंने जनता से लगातार फीडबैक लिया और एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया, जिस पर लोगों से सूचना प्राप्त की जा रही थी। इस नंबर से मिली जानकारी के आधार पर राम सनेही घाट के कोटवा सड़क चौराहे के आसपास छापेमारी की गई और इस बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ।