
महाकुम्भ में गूगल का डिजिटल सहयोग
प्रयागराज [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। प्रयागराज महाकुम्भ 2025 को डिजिटल स्वरूप देने के लिए गूगल ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में परेड मैदान में हुआ। गूगल की ओर से पॉलिसी प्रमुख सिद्धार्थ सिंह और मेला प्राधिकरण की ओर से प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने इस एमओयू पर दस्तखत किए।
डिजिटल नेविगेशन सुविधा: एक नई पहल
इस समझौते के तहत, गूगल 4000 हेक्टेयर में फैले महाकुम्भ मेले के लिए ‘नेविगेशन’ सुविधा उपलब्ध कराएगी। यह सुविधा कंपनी के इतिहास में पहली बार किसी अस्थायी नगर के लिए प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल कुम्भ की परिकल्पना को साकार करने के लिए यह समझौता महत्वपूर्ण कदम है। संगम नगरी का डिजिटल मानचित्र हम देख पाएंगे,जिससे हर व्यक्ति अपने स्मार्टफोन पर सभी गतिविधियों और आयोजनों की जानकारी ले सकेगा।
महाकुम्भ 2025 की विशेषताएं
महाकुम्भ 2025 का आयोजन सफाई, सुरक्षा और भव्यता के साथ होगा। मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों, स्वेच्छाग्राहियों और नाविकों को किट और जैकेट वितरित करते हुए कहा कि महाकुम्भ में स्वच्छता की नींव इन सफाईकर्मियों के योगदान से रखी जाती है। उन्होंने उदाहरण दिया कि 2019 के महाकुम्भ में लोगों ने किस तरह से अध्यात्मिक शांति और सुकून महसूस किया।
मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ के प्रमुख स्नान पर्वों की भी जानकारी दी। इनमें 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति (शाही स्नान), 29 जनवरी को मौनी अमावस्या (शाही स्नान), 3 फरवरी को बसंत पंचमी (शाही स्नान), 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि शामिल हैं। उन्होंने कहा, “26 फरवरी के बाद हम सफाईकर्मियों को सम्मानित करने फिर यहां आएंगे।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में प्रयागराज का दौरा करेंगे। उनके इस दौरे के दौरान लगभग 6500 करोड़ रुपये से अधिक की महाकुम्भ परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। यह कदम महाकुम्भ की भव्यता और उसकी डिजिटल उपस्थिति को एक नई ऊंचाई देने वाला होगा।
गूगल के साथ सहयोग का महत्व
गूगल के साथ इस समझौते का मुख्य उद्देश्य महाकुम्भ 2025 को एक आधुनिक और डिजिटल अनुभव देना है। इस पहल से ना केवल श्रद्धालुओं के लिए नेविगेशन की सुविधा होगी, बल्कि पूरी महाकुम्भ प्रक्रिया को अधिक संगठित और सहज बनाया जा सकेगा। गूगल की तकनीकी विशेषज्ञता के साथ यह महाकुम्भ पूरे देश और दुनिया के लिए एक मॉडल बनेगा।
यह भी पढ़ें : Exclusive Interview : मुस्लिम बिरादरी के बगैर अधूरा महाकुंभ… अखाड़ा परिषद प्रमुख