
फाइल फोटो।
लखनऊ [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश के 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार सपा के चुनाव निशान ‘साइकिल’ पर चुनाव लड़ेंगे। यह कदम गठबंधन के मजबूत और एकजुट होने का संकेत देता है, जिसमें कांग्रेस और सपा का गठबंधन खास भूमिका निभा रहा है। सपा के इस ऐलान से भाजपा की चिंता बढ़ गई है।
‘बात सीट की नहीं, जीत की है’: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर कहा कि यह चुनाव “बात सीट की नहीं, जीत की है” और इसी रणनीति के तहत ‘इंडिया’ गठबंधन ने सपा के चुनाव निशान पर लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और सपा एकजुट होकर उपचुनाव में एक नई जीत की कहानी लिखेंगे।
कांग्रेस और सपा का गठजोड़
अखिलेश यादव ने कांग्रेस और सपा के शीर्ष नेतृत्व और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समर्थन से सपा की ताकत कई गुना बढ़ गई है, और इसका असर सभी नौ सीटों पर देखने को मिलेगा। यादव ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन का हर एक कार्यकर्ता जीत की नई ऊर्जा से भर गया है।
‘पीडीए’ और संविधान की रक्षा का चुनाव
अखिलेश यादव ने इस चुनाव को संविधान, सौहार्द और पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) के सम्मान की रक्षा के रूप में परिभाषित किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश की एकता और सद्भाव की रक्षा के लिए है, और इसीलिए उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की है कि “एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बंटने पाए”।
उपचुनाव की अहम सीटें
उत्तर प्रदेश में जिन नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, उनमें शामिल हैं:
- कटेहरी (आंबेडकर नगर)
- करहल (मैनपुरी)
- मीरापुर (मुजफ्फरनगर)
- गाजियाबाद
- मझवां (मिर्जापुर)
- सीसामऊ (कानपुर शहर)
- खैर (अलीगढ़)
- फूलपुर (प्रयागराज)
- कुंदरकी (मुरादाबाद)
इन सीटों पर 13 नवंबर को चुनाव होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
‘इंडिया’ गठबंधन का बढ़ता प्रभाव
इस चुनाव में सपा और कांग्रेस की एकजुटता ‘इंडिया’ गठबंधन की शक्ति को दर्शाती है। अखिलेश यादव ने इस गठबंधन को आने वाले चुनावों के लिए एक निर्णायक मोड़ बताते हुए कहा कि यह देशहित और सद्भाव की राजनीति का समर्थन है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह गठबंधन उपचुनाव में जीत का नया अध्याय लिखेगा।
यह भी पढ़ें : Update : बहराइच ध्वस्तीकरण मामले में सख्त हुआ HC, यूपी सरकार को फटकार लगाई