
फाइल फोटो।
झांसी [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। करवा चौथ के मौके पर यूपी के झांसी से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की शराब पीने की आदत से परेशान होकर महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पति का कहना है कि उसकी पत्नी रोजाना शराब पीती है और उसे भी जबरन शराब पिलाने की कोशिश करती है।
झांसी के वीरांगना नगर का मामला
वीरांगना नगर में रहने वाले पति ने महिला थाने में बताया कि उसकी पत्नी शाम होते ही शराब पीने लगती है और उसे भी पीने के लिए मजबूर करती है। पति का दावा है कि वह इस महंगाई के दौर में रोज-रोज शराब की आपूर्ति नहीं कर सकता। इसके बावजूद, पत्नी रोज शराब पीने पर जोर देती है। पति ने कहा कि पत्नी एक बार में तीन से चार पैग शराब पीती है, जबकि उसे शराब पीना बिल्कुल पसंद नहीं है।
पत्नी ने पति पर लगाए आरोप
जहां पति ने पत्नी की शराब पीने की आदत पर नाराजगी जताई, वहीं पत्नी ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया। काउंसलिंग के दौरान दोनों के बीच बहस भी हुई, लेकिन अंततः दोनों साथ रहने के लिए राजी हो गए।
परिवार परामर्श केंद्र में सुलझा मामला
महिला थाने में परिवार परामर्श केंद्र में दोनों की काउंसलिंग की गई, जिसके बाद दोनों पति-पत्नी अपने गिले-शिकवे दूर करके साथ रहने के लिए तैयार हो गए। इस तरह, मामले को सुलझा लिया गया और थाने से उन्हें विदा किया गया।
अन्य मामलों का समाधान
परामर्श केंद्र में उस दिन कुल पाँच दंपतियों की काउंसलिंग की गई, जिसमें से सभी ने आपस के मतभेदों को सुलझाकर अपने संबंधों को बेहतर करने का फैसला किया। वहीं, दो अन्य मामलों में समझौता नहीं हो सका, जिसके कारण उन पर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें : डोली उठते ही पिता ने खुद कर दी थी बेटी की हत्या, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला