
सांकेतिक फाइल फोटो।
मथुरा [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। मथुरा जिले में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब दो सगे भाइयों ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। दोनों भाई नमकीन और चिप्स का कारोबार करते थे और पिछले कुछ समय से व्यापार में हो रहे नुकसान से परेशान चल रहे थे।
बिलौठी कट रेलवे फाटक के पास की घटना
पुलिस के अनुसार, यह हादसा मथुरा के छाता थाना क्षेत्र के दिल्ली-मथुरा रेल मार्ग पर स्थित बिलौठी कट रेलवे फाटक के पास हुआ। एसएचओ संजय कुमार त्यागी ने बताया कि रात करीब 10 बजे दोनों भाइयों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। घटना स्थल पर उनकी बाइक भी खड़ी मिली, जिससे उनकी पहचान की जा सकी।
मृतकों की पहचान महेश अग्रवाल उर्फ टीटू (38) और सौरभ अग्रवाल (32) के रूप में हुई। दोनों गोवर्धन रोड स्थित गोविंद धाम कॉलोनी के निवासी थे और मूल रूप से दामोदरपुरा थोक, सौंख से थे।
आर्थिक तंगी बना कारण
मृतकों के भतीजे पवन अग्रवाल ने बताया कि दोनों चाचा काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। कारोबार में लगातार हो रहे नुकसान और बढ़ते कर्ज ने उन्हें इस चरम कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। शुक्रवार की शाम को दोनों भाई करीब 6 बजे बाइक लेकर घर से निकले थे, लेकिन उनके इस दुखद निर्णय की किसी को भनक नहीं थी।
पुलिस जांच और पोस्टमार्टम
पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस अन्य संभावनाओं की भी जांच कर रही है।