
सोना-चांदी खरीदारी की फाइल फोटो।
नोएडा [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। करवा चौथ के पावन पर्व पर शहर के बाजारों में रविवार को भारी भीड़ देखने को मिली। सुहागिन महिलाओं ने पूजा सामग्री से लेकर सोने-चांदी के आभूषणों तक की जमकर खरीदारी की। दिल्ली एनसीआर के प्रमुख बाजारों में रौनक छाई रही। त्योहार के इस मौके पर सोने-चांदी के आभूषणों से लेकर कपड़ों और सौंदर्य प्रसाधनों तक हर चीज की मांग बढ़ गई है। सर्राफा कारोबारियों और कपड़ा दुकानदारों के लिए यह समय कारोबार को बढ़ाने का बेहतरीन अवसर साबित हुआ है।
सोने-चांदी की मांग में उछाल
करवा चौथ के इस विशेष अवसर पर सर्राफा बाजार में भी काफी हलचल रही। सेक्टर-18 सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके जैन के मुताबिक सोने-चांदी की कीमतों में वृद्धि के बावजूद खरीदारी में कोई कमी नहीं आई। 22 कैरेट सोने का भाव 12 अक्टूबर को 71,920 रुपये प्रति दस ग्राम था। यह शनिवार को बढ़कर 73,450 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। चांदी का भाव भी 94,000 रुपये से बढ़कर 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।
सर्राफा बाजार के दुकानदारों का कहना है कि महिलाएं इस अवसर पर सबसे ज्यादा सोने की अंगूठियां, चेन और अन्य आभूषण खरीद रही हैं। खासतौर पर सोने की चूड़ी और बिछिया की मांग ज्यादा रही है। आभूषण कारोबारी सुरेश कुमार का कहना है कि धनतेरस तक सर्राफा कारोबार में और बढ़ोतरी की उम्मीद है।
कपड़ों की भी रही खूब मांग
करवा चौथ के मौके पर महिलाओं ने कपड़ों की खरीदारी में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सेक्टर-27 अट्टा मार्केट में कपड़ों के शोरूम के मालिक कपिल मेहता के अनुसार, पिछले दो सप्ताह में कपड़ों की बिक्री में अच्छी तेजी देखी गई है। महिलाएं 2000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की साड़ियां, लहंगे और सूट खरीद रही हैं।
सौंदर्य और साज-सज्जा का क्रेज
करवा चौथ पर महिलाएं पूजा के लिए सजने-संवरने में भी पीछे नहीं रहीं। ब्यूटी पार्लरों में महिलाओं की भीड़ दिनभर लगी रही। इसके साथ ही, आर्टिफिशियल ज्वैलरी और पूजा के लोटे-थाली की भी खूब बिक्री हुई।
यह भी पढ़ें : Karwachauth 2024 : क्या आप जानते हैं करवा चौथ में चांद क्यों देखा जाता है ?