
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की फाइल फोटो।
बाराबंकी [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने आज बाराबंकी में पूर्व मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पत्नी को श्रद्धांजलि देने के बाद बहराइच में हुए राम गोपाल मिश्रा की हत्या और उसके बाद हुए हाफ एनकाउंटर पर सरकार को घेरा। अखिलेश यादव ने सरकार पर पुलिस को खराब करने और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर जांच होगी तो कई पुलिस वाले जेल जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि उनके साथ तब कोई नहीं खड़ा होगा।
बहराइच हाफ एनकाउंटर पर सवाल
अखिलेश यादव ने बहराइच में राम गोपाल मिश्रा की हत्या के बाद हुए हाफ एनकाउंटर पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह एनकाउंटर शक के घेरे में है और अगर इसकी सही तरीके से जांच होगी, तो कई पुलिसकर्मी जेल जाएंगे।
पुलिस व्यवस्था पर गंभीर आरोप
अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर पुलिस व्यवस्था को पूरी तरह खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने पुलिस को निरंकुश कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस कार्यशैली पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है और इसका परिणाम जनता भुगत रही है।
इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास पर भी साधा निशाना
सपा प्रमुख ने कहा कि प्रदेश सरकार पर इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ दिखावे की योजनाएं चला रही है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है। प्रदेश में विकास के नाम पर कोई ठोस काम नहीं हो रहा।
जांच की मांग
अखिलेश यादव ने बहराइच एनकाउंटर की गहन जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि निष्पक्ष जांच हो तो इस मामले में कई अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत इस मामले की जांच करानी चाहिए ताकि दोषियों को सजा मिल सके।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बहराइच एनकाउंटर और यूपी पुलिस व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने यूपी सरकार की नीतियों और पुलिस की कार्यशैली पर निशाना साधते हुए न्यायिक जांच की मांग की है। सपा मुखिया के इस बयान से प्रदेश की राजनीति में हलचल बढ़ने की संभावना है।