
Bahraich Violence News File Photo
बहराइच [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। बहराइच में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि इन पांच आरोपियों, जिनमें सरफराज, मोहम्मद तालीम, अब्दुल हमीद, फहीम और मोहम्मद अफजल शामिल हैं को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा चौधरी की अदालत में पेश किया गया। सुरक्षा कारणों से सुनवाई अदालत के बजाय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवास पर हुई।
हिंसा का कारण और अब तक की कार्रवाई
बहराइच में हिंसा तब भड़की जब दुर्गा पूजा शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक तनाव फैल गया और एक 22 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, हिंसा फैलाने के आरोपी पांच संदिग्धों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। ये लोग नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे, जो कि बहराइच की सीमा से सटा हुआ है।
पुलिस ने इस मामले में अब तक 60 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ नानपारा थाना क्षेत्र के हाड़ा बसेहरी इलाके में नेपाल सीमा के पास हुई। पुलिस ने इलाके में कड़ी सुरक्षा तैनात की है और जगह-जगह वाहनों की जांच जारी है।
सुरक्षा के इंतजाम और माहौल
हिंसा के बाद शुक्रवार को भी हिंसा प्रभावित इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा। महराजगंज बाजार की मुख्य मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के लिए कोई नहीं आया। हालांकि, अन्य मस्जिदों में नमाज शांतिपूर्वक हुई। सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी में कस्बे में ड्रोन और हेलीकॉप्टर गश्त कर रहे थे।
प्रशासन ने जिले को नौ सेक्टरों और तीन जोनों में बांटकर मजिस्ट्रेट की निगरानी में हर जगह पुलिस तैनात की। जिले में फ्लैग मार्च भी किया गया और बाजारों में लोगों की आवाजाही कम देखी गई।