
BSP Leader Mayawati File Photo
लखनऊ,[ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] – बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति “काबू से बाहर” हो गई है, जो बेहद चिंताजनक है।
मायावती ने मंगलवार को ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा, “उप्र के बहराइच जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति का खराब होकर काबू से बाहर हो जाना चिंताजनक है। ऐसे हालात के लिए शासन-प्रशासन की नीयत व नीति पक्षपातपूर्ण नहीं बल्कि पूरी तरह से कानूनवादी होना चाहिए।”
उन्होंने यह भी कहा कि त्योहार किसी भी धर्म का हो, शांति व्यवस्था सरकार की पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने जोर दिया कि विशेष प्रबंधों की आवश्यकता है, ताकि ऐसे संवेदनशील अवसरों पर घटनाएं न घटित हों। बहराइच में हाल ही में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई और कई लोग घायल हुए हैं।
इस घटना के बाद एहतियात के तौर पर बहराइच जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। मायावती ने सरकार से अपील की कि वह हर हाल में अमन-चैन और लोगों के जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करे।