
Greater Noida Farmers Protest File Photo
नोएडा ,[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] ग्रेटर नोएडा में सोमवार को किसानों ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों किसानों ने एकत्र होकर कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। इस आंदोलन का आयोजन किसान सभा, किसान परिषद, जय जवान जय किसान मोर्चा, किसान संघर्ष समिति ऐच्छर, और संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किया गया।
किसानों का आरोप है कि गौतमबुद्ध नगर के भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए गठित हाई पावर कमेटी की संस्तुतियां अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई हैं। बृजेश भाटी ने बताया कि 10 प्रतिशत भूखंड, नया कानून, बस्तियों की लीज बैक और भूमिहीनों के लिए दुकानों में आरक्षण के प्रावधान को लागू करने के लिए यह धरना दिया जा रहा है।
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. रूपेश वर्मा ने कहा कि किसानों की 10 प्रतिशत भूखंडों और नए अधिग्रहण कानून की मांग पिछले 15 वर्षों से लंबित है। उन्होंने यह भी बताया कि लीजबैक के मुद्दे, जिन पर पहले ही सुनवाई हो चुकी है, उन्हें जानबूझकर लंबित रखा गया है।
किसानों ने सरकार की नीयत पर भी सवाल उठाए, यह बताते हुए कि मुद्दों की अनदेखी की जा रही है और संस्तुतियों को छिपाया जा रहा है। जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, उनका धरना और प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस प्रकार, किसानों का यह आंदोलन सरकार की नीयत और भूमि अधिग्रहण संबंधी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास है, जो कि उनके अधिकारों और मांगों को लेकर बढ़ती असंतोष को दर्शाता है।